पटना सिटी में मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई और खाद्य विभाग की संयुक्त छापेमारी में नकली तेल बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित एक तेल फैक्ट्री में छापेमारी की गयी, जहां नकली तेल बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. यहां विभिन्न ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से नकली तेल तैयार किया जा रहा था. फैक्ट्री में आशीर्वाद,धारा, मंगलम,लक्ष्मी,आदि जैसे ब्रांड नामों से नकली तेल बनाया जा रहा था.
फैक्ट्री में से कई तरह के केमिकल एवम अन्य पाउडर मिले हैं जिससे नकली तेल तैयार किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मालिक विकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. अगले महीने होली को लेकर की गई छापेमारी से लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि नकली का खेल पटना सिटी में किसके सहयोग से चलता है.
क्या कहा आर्थिक अपराध इकाई और खाद्य विभाग ने-
रिपोर्ट- पटना सिटी से अरुण