ना बाबा ना… ऐसी खतरनाक यात्रा से जरा बच के

By Amit Verma Feb 19, 2017

यात्रा के दौरान अक्सर लोग गलतियां करते हैं. कुछ अनजाने तो कुछ जानते हुए. गलती तो खैर गलती होती है. नियम कानून अपनी जगह हैं. लेकिन अपना ख्याल रखना सबसे महत्वपूर्ण है.

बाइक या स्कूटर की सवारी करते वक्त अगर हेलमेट ना पहनने पर फाइन देना पड़ता है तो इससे बचने के लिए लोग कभी-कभार हेलमेट पहन लेते हैं. लेकिन इससे ज्यादा इस बात की चिंता या यूं कहें कि जागरुकता होनी चाहिए किे फाइन से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि दुर्घटना के वक्त हमारा सिर सही सलामत रहे. ठीक उसी तरह रेलवे स्टेशनों पर भीड़ भाड़ में ट्रेन पकड़ने की जल्दी और ट्रेन में सीट लेने की हड़बड़ी में अक्सर लोग जानलेवा गलतियां कर बैठते हैं.




जरा गौर करिेए बिहार के एक प्लेटफॉर्म के इस विजुअल पर…

patnanow के एक जागरुक नियमित पाठक ने जहानाबाद से हमें ये वीडियो भेजा है. अब जरा एक और वीडियो को देखिए…

जरा सोचिए, यात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म पर इतनी जगह है. लेकिन बड़ी संख्या में लोग रेल पटरी के पास खड़े हैं, अपनी जान जोखिम में डालकर. हर रोज ट्रेन से गिरकर या इसकी चपेट में आकर लोग अपनी जान गवां देते हैं. या फिर हमेशा के लिए अपंग हो जाते हैं. लेकिन फिर भी ये लापरवाही कितनी घातक है.

इसलिए patnanow आपसे अपील करता है.अपनी जान जोखिम में ना डालें. किसी भी इमरजेंसी से ज्यादा कीमती आपकी जिंदगी है, आपका शरीर है. अगर आप सही सलामत हैं तो फिर दुनिया में हर जगह सही और हर काम भी सही तरीके से होता रहेगा. तो सेफ रहें टेक केयर एंड हैव अ सेफ जर्नी.

जहानाबाद से ओंकार रमण

Related Post