बिहार यूनिवर्सिटी के DDE निदेशक और AO सस्पेंड

By Amit Verma Feb 17, 2017

मुजफ्फरपुर के B.R.A. बिहार विश्वविद्यालय के डिस्टेंस एजुकेशन के डायरेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी को बिना इजाजत कोर्स चलाना और UGC के मापदंडों की अनदेखी महंगी पड़ी है. इसके कारण ना सिर्फ उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है बल्कि विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है.




राज्यपाल-सह-कुलाधिपति रामनाथ कोविन्द ने B.R.A. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक और प्रशासनिक पदाधिकारी के विरूद्ध निलंबन और विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया है. B.R.A. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के D.D.E. के निदेशक डॉ शिवजी सिंह और प्रशासनिक पदाधिकारी ललन कुमार के खिलाफ बिना अनुमोदन के पाठ्यक्रम का संचालन करने और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मापदण्ड के अनुरूप नहीं रहने पर भी शिक्षण केन्द्रों का संचालन किये जाने के आरोप में निलंबित कर उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश राज्यपाल-सह-कुलाधिपति राम नाथ कोविन्द द्वारा संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति को दिया गया है.

Related Post