बाढ़ के बाद हालातों से जूझ रहे लोगों के लिए NDRF के जवान किसी भगवान से कम नहीं नजर आ रहे हैं एक सप्ताह में तीसरी बार NDRF के द्वारा बोट पर सफलता पूर्वक बच्चे की डिलीवरी कराई गई है. वैशाली के राघोपुर की रेखा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर गांव के लोगों ने NDRF को सूचना दी .सूचना मिलते ही सुबह सवा सात बजे बोट रवाना हो गई।लगभग 50 मिनट की यात्रा कर गंगा को पार कर NDRF के INSP ऋषिकेश और 4 रेस्क्यूरर्स कच्ची दरगाह पटना से चंद्रपुरा गांव पहुंचे। उसके बाद दो महिलाओं और अन्य लोंगो को साथ को लेकर पटना के तरफ चल पड़े। परंतु प्रसव पीड़ा और लिक्विड के discharge और crowning स्टेज आते देख गर्ववती महिला को तुरंत मोहनपुर PHC (राघोपुर) ले जाने का निर्णय लिया गया. बोट को नजदीकी PHC की तरफ मोड़ा गया परन्तु बीच रास्ते में ही महिला ने NDRF के बोट में ही जुड़वां बच्चे को जन्म दिया.बच्चा और जच्चा दोनों को स्वथ्य हालत में थोड़ी देर बाद मोहनपुर अस्पताल में पहुंचा दिया गया.इस आशय की जानकारी एनडीआरएफ के कृष्ण कुमार झा ने दी.