Whatsapp Group से जुड़े इंटर परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी

By Amit Verma Feb 10, 2017
BSEB के सामने कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन की चुनौती
पुराने दिनों की इमेज को सुधारने की कवायद में BSEB
टॉपर घोटाला और पेपर लीक कांड ने बढ़ा दी है BSEB की चुनौती
14 फरवरी से शुरू हो रही है इंटर की परीक्षा 
Bihar Inter Exam 2017 नाम के बनाया गया Whatsapp Group
Whatsapp Group से जुड़े BSEB अध्यक्ष, शिक्षा विभाग, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी
पहली बार इंटर परीक्षा में आंसर शीट की होगी बार कोडिंग
बार कोडिंग से कॉपियों के मूल्यांकन में नहीं हो सकेगी धांधली

कदाचार मुक्त इंटर परीक्षा के आयोजन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हर संभव प्रयास में लगी है. इसके लिए तैयारियां काफी पहले से चल रही हैं. पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के बाद अब समिति के सामने परीक्षा के सफल संचालन की बड़ी चुनौती हैं. इसमें कोई शक नहीं कि टॉपर घोटाले का दंश झेल रहे BSEB के सामने हालिया पेपर लीक कांड ने और बड़ी चुनौती पेश कर दी है.  ऐसे में ना सिर्फ समिति के अध्यक्ष बल्कि शिक्षा विभाग, पुलिस और प्रशासन के लोग कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते.




इसी कड़ी में BSEB ने Whatsapp Group बनाया है, जिसमें BSEB और शिक्षा विभाग के अधिकारी के साथ-साथ राज्य के प्रमंडलीय आयुक्त, DGP, DIG, DM, SSP, SP, DEO, SDM शामिल हैं.

इसके साथ-साथ इंटर परीक्षा में इस बार पहली बार BSEB आंसर शीट की बार कोडिंग करेगा. बार कोडिंग के बाद कॉपियों का मुल्यांकन कराया जाएगा. इसका सफल प्रयोग मैट्रिक व इन्टर कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2016 में किया जा चुका है. परीक्षार्थियों के उत्तर-पुस्तिकाओं के प्रथम पृष्ठ पर लगे OMR शीट पर अंकित विवरणी की गोपनीयता बनाये रखने के लिए बार कोडिंग को लगाकर उसे दो भागों में बाँट दिया जाता है. ऐसा करने से परीक्षार्थियों द्वारा अंकित विवरणी की गोपनीयता बनी रहेगी और मूल्यांकन के समय शिक्षकों को पता नहीं चल सकेगा कि उनके द्वारा किस परीक्षार्थी की कॉपी जाँची जा रही है. इसे लेकर BSEB अध्यक्ष ने शुक्रवार को समिति के अन्य सदस्यों के साथ सभी जिलों से वीडियो कॉनफ्रेंसिंग की और उन्हें  बार कोडिंग और इसे लेकर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया.

Whatsapp Group बनाने से इन्टर वार्षिक परीक्षा के कदाचारमुक्त आयोजन में मदद मिलेगी, क्योंकि इस ग्रुप से किसी भी प्रकार की सूचना/समस्या/शिकायत साझा की जा सकती है, जिसका अविलंब निवारण किया जा सकेगा. इस तरह परीक्षा के संचालन की निगरानी भी समिति द्वारा की जा सकेगी. इसके अलावा 24 घंटे काम करने वाला एक कंट्रोल रुम भी बनाया गया है जो 12 फरवरी से 25 फरवरी तक 24 घंटे काम करेगा. परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी या सूचना देने के लिए इस कंट्रोल रुम से संपर्क किया जा सकता है. इसके लिए टेलिफोन नंबर- 0612-2227587/2227588/2229840/2232249 पर संपर्क किया जा सकता है या फैक्स नं0- 0612-2230599/ 2227587/ 2233423 पर सूचना समिति को दी जा सकती है. इसके अलावा परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना ई-मेल [email protected] पर भी भेजी जा सकती है. – आनंद किशोर, अध्यक्ष, BSEB

Related Post