लोकसभा से पीएम मोदी Live

By Amit Verma Feb 7, 2017

मंगलवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि नोटबंदी के लिए यही समय बिल्कुल उपयुक्त था क्योंकि इस समय अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है. विपक्षी दल उत्तर प्रदेश चुनावों में नोटबंदी के मुद्दे को जोरदार ढंग से उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री ने यह नहीं बताया कि नोटबंदी के कारण कितनी राशि बैंकिंग प्रणाली में आई है लेकिन कहा कि नोटबंदी का फैसला गरीबों के हित में लिया गया था.




उत्तर प्रदेश चुनावों को ध्यान में रखकर दिए गए 90 मिनट के भाषण में मोदी ने विस्तार से अपनी सरकार की उन योजनाओं और कार्यक्रमों का जिक्र किया जो गरीबों और वंचितों के लिए शुरू की गई हैं. 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा को सही ठहराते हुए मोदी ने कहा कि आमतौर पर दीवाली के दौरान कारोबार चरम पर पहुंचता है और उसके बाद उसमें मंदी आ जाती है. उन्होंने कहा कि वह जानते थे कि शुरुआत के 15-20 दिन कुछ समस्या होगी और फिर 50 दिन के स्थिति सामान्य हो जाएगी. मोदी के भाषण के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों ने कई बार विरोध किया.

क्या कहा पीएम ने लोकसभा में देखने के लिए नीचे क्लिक करें.  (सौजन्य लोकसभा टीवी).

Related Post