हनुमान जी की ये शोभा यात्रा है खास

By Amit Verma Feb 2, 2017

आरा में पिछले करीब 77 वर्षों से एक विशेष परंपरा का निर्वहन हो रहा है. आजादी के पहले से ही ये बसंत पंचमी के दिन की ये परंपरा आरा के लोगों के लिए एक अति विशेष अवसर होता है. जब शहर के सबसे बड़े हनुमान जी की शोभा यात्रा निकलती है. खूब धूम-धाम और पूरी तैयारी के साथ मनाई जाने वाली इस शोभा यात्रा में हनुमान जी की प्रतिमा शहर के प्रमुख मार्गो पर निकलती है. इसमें भाग लेने वाले लोगों का उत्साह देखते ही बनता है.




आरा के शीतल टोला के विशाल बजरंग बली से जुड़े ये विजुअल और इससे जुड़े तथ्यों से आपको भी रूबरू करा रहे हैं आरा से पटना नाउ के संवाददाता ओपी पांडे

क्या कहते हैं इस बारे में लोग आइये सुनते हैं

 

Related Post