भगत सिंह की जीवनी पर आधारित और पीयूष मिश्रा लिखित नाटक “गगन दमामा बाज्यो” का मंचन दरभंगा में हुआ.आज के युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद भगत सिंह पर आधारित आलेख का चुनाव “दी स्ट्रग्लर्स, पटना” के युवा कलाकारों ने किया. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से ही रंगमंच में स्नातकोत्तर कर रहे अभिनेता, प्रकाश परिकल्पक के रूप में सक्रिय रंगकर्मी रौशन कुमार विश्वविद्यालय के सहयोग से इस नाटक की तीसरी प्रस्तुति किया गया.युवा संगीतकार रोहित चन्द्रा ने इस नाटक को संगीतबद्ध किया है .भगत सिंह की केन्द्रीय भूमिका निभा रहे समीर कुमार के साथ हीरालाल रॉय, सुभाष, मो0 ज़फर आलम, वसुधा कुमारी,निशा, के साथ इसी विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर कर रहे एवं पटना रंगमंच के कलाकारों के सहयोग से इस नाटक का मंचन हुआ जिसे लोगों ने सराहा . इस नाटक को लेकर दरभंगा के रंगकर्मी ,दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया.नाटक का निर्देशक रौशन एवं संगीत निर्देशक रोहित चन्द्रा ने किया .