शिक्षा के साथ ही देश और विश्व से आतंकवाद, अशिक्षा और अन्य सभी बुराइयां दूर हो सकती हैं. ये कहना है गुरू रहमान का. 68वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए गुरू रहमान ने कहा कि अदम्य अदिति गुरुकुल 1994 से ही छात्रों का मागर्शन कर रहा है. इसका नतीजा है कि पिछले 20 साल में बड़ी संख्या में यहां के छात्रों ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के झंडे गाड़े हैं.
विशेष रुप से गरीब छात्रों के लिए गुरू रहमान के प्रयास की यहां के छात्र भी प्रशंसा करते हैं. बता दें कि गरीब, अनाथ, असहाय और दिव्यांग छात्रों को अदम्य अदिति गुरुकुल में केवल 11 रूपए लेकर तैयारी कराई जाती है. बड़ी संख्या में ना केवल बिहार के विभिन्न जिलों से, बल्कि अन्य राज्यों से भी छात्र यहां तैयारी करने के लिए आते हैं.