उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, समान नागरिक संहिता, आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणी, विमुद्रीकरण सहित अन्य मुद्दों पर बिहार में सत्ताधारी दल जदयू के कोर कमेटी की बैठक पटना में होगी.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, समान नागरिक संहिता, आरक्षण मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणी, नोटबंदी सहित अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा.
जदयू की इस कोर कमेटी में भाग लेने पहुंचे पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि वहां धर्मनिरपेक्ष दलों के बीच न तो कोई गठबंधन बन पाया और न ही बिहार के तर्ज पर महागठबंधन बन पाया. त्यागी ने कहा कि हमलोगों की इच्छा थी कि उत्तर प्रदेश में एक बड़ा गठबंधन बने जो कि भाजपा को पराजित करने में कामयाब हो सके जैसा कि हमने बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन (जदयू,राजद,कांग्रेस) बनाया था.