गूगल की टैंगो तकनीक से लैस Lenovo Phab 2 Pro भारत में लॉन्च

By pnc Jan 22, 2017

लेनोवो अपना पहला फैबलट Lenovo Phab 2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फ़ोन गूगल की  टैंगो पर तकनीक पर आधारित है.इस फोन की कीमत 29,900 रुपये रखी गई है. यह फोन केवल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलबध है.  इस फोन की सबसे बात ये है कि इसमें कुल 4 कैमरे लगे हुए हैं. जिनमें से तीन कैमरे रियर और एक कैमरा फ्रंट में हैं. यह फोन अपने कैमरा और सेंसर के जरिए मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ और एरिया को सेंस कर लेता है.




 क्या है गूगल टैंगो तकनीक
फैब 2 प्रो गूगल की टैंगो टीम का पहले व्यवसायिक प्रोडक्ट है. इस तकनीक के जरिए यूजर रूम में रखे किसी भी ऑब्जेक्ट का साइज पता कर सकता है. इस स्मार्टफोन में तीन बेसिक सेंसर्स हैं- मोशन ट्रैकिंग, डेप्थ परसेप्शन और एरिया लर्निंग.जिससे 3 डी इमेज मिलती है. एरिया लर्निंग हैंडसेट को उसकी लोकेशन के बारे में बताता है और डेप्थ परसेप्शन से किसी भी चीज का आकार और इसके आसपास के एरिया का पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा गेमिंग और जगह को मापने जैसे काम भी इससे किए जा सकते हैं. कुछ खास तरह के गेम खेलते पर यूजर वर्चुअल वर्ल्ड को फील कर सकेगा.ये सारे एप्प गूगल प्ले स्टोर पर ही उपलब्ध हैं और सिर्फ इसी फोन को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है .

जानिए क्या हैं फीचर्स-

ऐंड्रॉयड:  6.0 मार्शमैलो
डिस्प्ले: 6.4-इंच का QHD (2560 x 1440) IPS
प्रोसेसर: ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 652
रैम:      4GB
मैमरी:   64 जीबी
कैमरे:    4 कैमरे फ्रंट 8MP, बैक 16 MP (RGB), एक मोशन ट्रैकिंग कैमरा, एक डेप्थ ट्रैकिंग कैमरा

सिम:    डुअल सिम
बैटरी:    4050mAh
वजन:    259 ग्राम
स्पीकर:  डॉल्बी 5.1 ऑडियो
अन्य फिंगरप्रिंट सेंसर, 2.4x फास्टचार्जिंग सपॉर्ट
रंग गनमेटल ग्रे, शैंपेन गोल्ड रंग

By pnc

Related Post