इनोवेशन फेस्टिवल में बच्चों ने किया सबको अचंभित

By pnc Jan 20, 2017

श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय ‘इनोवेशन फेस्टिवल’ का आयोजन




नेशनल काउंसिल ऑफ़ साइंस म्यूजियम संस्कृति विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय ‘इनोवेशन फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के 50 दलों ने 35 प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया. इस मौके पर पटना विवि के उप कुलपति प्रो.डॉ आर के वर्मा ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.इस अवसर पर समापन सत्र के दिन मुख्य अतिथि के रिप में मौजूद महावीर कैंसर संस्थान के रिसर्च एचओडी प्रो.डॉ अशोक कुमार घोष ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए.इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं के वैज्ञानिक सोंच को देख कर उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा की बच्चों में ये गुण शुभ संकेत है.

ग्रास रुट इनोवेटर्स में प्राप्त पुरस्कार इस प्रकार है

  1. बिरेन्द्र कुमार सिन्हा मोतिहारी – प्रदुषण यन्त्र
  2. अशोक ठाकुर ,आदित्य कुमार ,मोतिहारी –स्मोक्लेस स्टोव
  3. शालिनी कुमारी ,पटना – वाकर विथ एडजस्टेबल लेग
  4. रामशंकर शर्मा ,सिवान –प्रेसर हैण्ड पम्प

विज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में विद्यालय के पुरस्कृत छात्र

प्रथम – निलेश राज ,किलकारी – नॉइज़ टू इलेक्ट्रिसिटी

द्वितीय 1 – प्रियेस्वरा भारती आकाश राज,निनाक्षी किलकारी – प्लास्टिक पैटर्न

द्वितीय 2-अर्सलम सिदिकी,आर्य बोथरा,अर्नव सिन्हा डी पी एस पटना– कूल बिल्डिंग

तृतीय पुरस्कार -१-मेगा रंजन,सरस्वती विद्या मंदिर –ब्लेडलेस फैन

तृतीय पुरस्कार -2 –चंद्रमोहन ,अभिषेक कुमार,अमन कुमार प्रराम्भिका –रेंफोर्समेंट ऑफ़ रूफ एंड रोड

 

 

 

 

 

 

 

By pnc

Related Post