खुद खाकर खाने की क्वालिटी चेक कर रहे पटना डीएम

By Amit Verma Aug 27, 2016
2a5f1503-3863-40d5-a124-d368578d9245
बलदेवा स्कूल राहत केन्द्र पर खाना चेक करते डीएम
2566cbc3-671f-47d1-813e-34394809a3df
लॉ कॉलेज घाट पर डीएम ने खुद चखकर देखा भोजन

बाढ़ राहत केन्द्रों पर भोजन की क्वालिटी को लेकर लगातार सवा उठ रहे हैं. चाहे नेता हों या पीड़ित, रिलीफ कैंप में मिल रहे खाने की गुणवत्ता पर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे में इस खाने की क्वालिटी चेक करने का जिम्मा खुद ले लिया है पटना डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने. वे हर रिलीफ कैंप पर जाकर खाने की क्वालिटी जांच रहे हैं. इसके लिए ना सिर्फ वे खाना बनाने की प्रक्रिया पर निगरानी रख रहे हैं बल्कि खाना परोसने से पहले उसे खुद खाकर चेक कर रहे हैं. बता दें कि जिले के 30 जगहों पर बाढ़ राहत केन्द्र चल रहे हैं, जिनकी मॉनिटरिंग खुद डीएम कर रहे हैं. शनिवार सुबह से वे बलदेवा स्कूल स्थित राहत केन्द्र और लॉ कॉलेज घाट जाकर खाने की क्वालिटी चेक रहे हैं. इसके अलावा पीड़ितों को बांटे जाने वाले सभी सामानों की क्वालिटी भी मॉनिटर कर रहे हैं. और राहत केन्द्रों में मौजूद लोगों से उनकी परेशानी भी पूछ रहे हैं. इन केन्द्रों पर महिलाओं समेत सभी लोगों ने डीएम की मॉनिटरिंग की तारीफ की है.




Related Post