आपदा ना हो भारी, अगर हो पूरी तैयारी

By Amit Verma Jan 18, 2017

आपदा ना हो भारी अगर हो पूरी तैयारी. इस संदेश के साथ BIHAR STATE DISASTER MANAGEMENT AUTHORITY (BSDMA) राज्यभर में यह आयोजन कर रहा है. प्राधिकरण की ओर से 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत पटना में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. इसका मकसद भूकम्प जैसी आपदा के प्रति जागरुक करना है. भूकंप सुरक्षा सप्ताह के आयोजन का मकसद लोगों को भूकंप जैसी परिस्थितियां बनाकर ये बताना है कि जब भूकंप आये तब लोग क्या करें और क्या ना करें.




पटना के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों को भूकंप से बचने के तरीके बताए और साथ ही उन्हें इस दौरान क्या-क्या करें इसके लिए मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी भी दी.   

इस दौरान राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्यासजी, PMCH के प्राचार्य डॉ एस के सिन्हा और अधीक्षक लखीन्द्र प्रसाद भी उपस्थित थे.

Related Post