RBI ने जारी की नई गाइडलाइन
ATM से अब एक दिन में निकाल सकेंगे 10,000 रू
पहले 4500 रू प्रति दिन थी ये सीमा
लेकिन सेविंग्स अकाउंट से हफ्ते में 24 हजार तक ही निकाल सकेंगे
करेंट अकाउंट में अब 50 हजार की जगह निकाल सकेंगे 1 लाख रूपए
नोट बंदी के बाद लोगों को अब कुछ राहत मिलेगी क्योंकि रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एटीएम से रोजाना निकासी की सीमा को 4,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है, साथ ही चालू खाता से निकासी की साप्ताहिक सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है. आरबीआई ने कहा है कि बचत खाते से धन निकालने की साप्ताहिक सीमा 24,000 रुपये में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस सीमा के अंतर्गत ही एटीएम से 10,000 रुपये रोजाना की सीमा में नकदी निकाली जा सकती है.आरबीआई ने कहा, “एटीएम और चालू खाता से निकासी की संशोधित सीमा तुरंत प्रभाव से लागू की जाती है.