‘सरकारी मर्डर है NIT नाव हादसा’

By Amit Verma Jan 15, 2017

पटना के NIT नाव हादसे को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी नेता और विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण सिन्हा ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर सरकार द्वारा आयोजित पतंगबाज़ी कार्यक्रम में लोगों को अख़बारों में विज्ञापन देकर गंगा पार दियारा बुलाया गया, लेकिन लोगो को लाने-ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया. प्रशासन की मनाही के बावजूद प्राइवेट नाव का परिचालन होना यह बताता है कि ये सरकार द्वारा लोगों को बुलाकर उनकी हत्या करने जैसा मामला है. अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि यह सरकारी मर्डर है.




अरुण सिन्हा अपने विधान सभा क्षेत्र कुम्हरार के 11 लोगों की हुई मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने उनके घर गए. मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और परिजनों से हादसे की जानकारी ली . जानकारी के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह सरकार की घोर लापरवाही का मामला है जिसकी वजह से 24 लोगों की मौत हो गई .

Related Post