कैसे हुआ पटना में नाव हादसा,कैसे गई 24 जानें, देखें यहाँ

पटना में गंगाग दियारा से पतंगबाजी कार्यक्रम से लौट रहे भारी संख्या में लोग दो नाव पर सवार थे.नाव घाट के करीब पहुँचने वाली थी कि एक नाव में पानी भरने लगा .जिससे लोग घबड़ा गए और दूसरे नाव पर सवार होने लगे इसी आनन-फानन में दोनों नाव में पानी भरने लगा और देखते ही देखते दोनों नाव गंगा में समा गई ,कुछ नाव के नीचे दब कर घुट कर मर गए ,कुछ बाहर निकलने के दौरान पानी में बह गए .




दोनों ही वोट पर बड़ी संख्या में बच्चे और महिलायें सवार थी ,कुछ लोग तो तैर कर वापस आ गए कुछ लोगों को पास खड़े NDRF और SDRF के जवानों ने बचाया ,तब तक बहुत देर चुकी थी ,पानी में ज्यादा देर तक रहने से लोगों ने दम तोड़ दिया. अब तक 24लोगों के मरने की पुष्टि की गई है,सरकार ने घटना के जांच के आदेश दे दिए है साथ ही मुआवजा 4-4 लाख रुपये देने का आदेश जारी कर दिया गया है.आखिर क्यों और कैसे हुई ये घटना इस वीडियो में देखें …

https://youtu.be/F99kbTJw8M8    

 

By pnc

Related Post