मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मकर संक्रांति के अवसर पर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उक्त अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन पावन है. उन्होंने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समस्त बिहारवासियों सवं देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनायें दी. उन्होंने कहा कि लालू जी एवं राबड़ी देवी जी के आवास पर परंपरागत ढ़ंग से मकर संक्रांति के अवसर पर विशिष्ट भोज का आयोजन होता है. आज मुझे इसमें भाग लेने का अवसर मिला, जिसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूँ लालू जी ने दही का टीका लगाकर मुझे आशीर्वाद दिया, इसके लिये मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ . मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने के लिये प्रयत्न कर रहे हैं. महागठबंधन को जिस प्रकार जनादेश मिला है, उसका एहसास हमलोगों को है और हम सब लोग मिलकर चुनाव के पूर्व जो वादा किये थे, उसे पूरा करने में अहर्निष लगे हुए हैं. हमलोग दूसरों की तरह नहीं हैं, जो चुनाव में किये गये वादों को भूल जायें. उन्होंने कहा कि हमलोग किये गये वादे याद रखते हैं और उसी के अनुरूप सारे काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने साझा कार्यक्रम के अन्तर्गत जो वादे किये थे, उसे पूरा करेंगे, यही हम सब लोगों का निश्चय है.इस अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, सांसद मीसा भारती सहित बड़ी संख्या में नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.