कितना भारी पड़ा एक मजाक
क्या सच में तनाव में रहते हैं जवान
औरंगाबाद जिले स्थित नबीनगर पॉवर जेनेरेटिंग कंपनी में सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान बलबीर कुमार ने मामूली विवाद के दौरान अपने साथियों पर गोली चला दी जिसमें CISF के चार जवानों की मौत हो गई. गोलीबारी की घटना दोपहर 1:30 बजे के आस-पास हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार इन चारों जवानों की बलबीर के साथ सोने की व्यवस्था को लेकर झगड़ा हो रहा था कुछ उसे चिढ़ा भी रहे थे .जिस पर उसे गुस्सा आ गया और जिसके बाद उसने अपने इनसास राइफल से कुल 32 राउंड गोलियां फायर कर दी, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल अमरनाथ मिश्रा और बच्चा शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि हेडकॉस्टेबल अरविंद कुमार और एएसआई गौरीशंकर राम को रोहतास जिला स्थित नारायण मेडिकल कॅालेज अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मौत हो गई . पुलिस अधीक्षक (SP) सत्यप्रकाश ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी करने वाले जवान बलबीर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि यूपी के अलीगढ़ के निवासी बलबीर ने छुटटी पर जाने के लिए आवेदन दिया था और उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई. इसी बात पर उसके साथी जवानों ने उससे मजाक किया जिससे वह गुस्से में आ गया और गोली चला दी.