विधायक राहुल तिवारी ने बांटा अग्नि सहाय मद की राशि का चेक
अग्निकांड के पीड़ितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा
शाहपुर प्रखंड के गंगानदी के तटवर्ती क्षेत्र स्थित लाक्षुटोला पंचायत के लाक्षुटोला गांव के अगलगी के प्रभावित परिवारों से स्थानीय विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी एवं प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी ने मुलाकात की.उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार के कई लोगों से बातचीत कर उनसे अगलगी के दौरान हुई क्षति की जानकारी ली.साथ ही हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा भी दिया.विधायक द्वारा अगलगी से प्रभावित परिवारों के बीच अग्नि सहाय मद की राशि के चेक का वितरण किया.विधायक ने बताया कि अगलगी से पीड़ित एवं बेघर हो चुके परिवारों को प्राथमिकता के आधार इंदिरा आवास योजना का लाभ देने के लिए बीडीओ को भी निर्देश दिया गया है. एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि कुल 26 अग्नि पीड़ितों को मुआवजा देना है.लेकिन फिलहाल कुछ लोगो को चेक दिया गया है शेष पीड़ितों को सीओ द्वारा चेक दे दिया जायेगा.वही अगलगी के दौरान जिन लोगों की बकरियां जलकर मरी है उन्हें भी नियमानुकूल राशि दी जायेगी. विदित हो कि मंगलवार को देर रात अचानक आग लगने से लाक्षुटोला गांव के 26 दलित परिवारों का घर जलकर राख हो गया था जिसमे तीन बकरियां भी जलकर मर गई थी.राशि वितरण में सुनील साह, राजेश ठाकुर,बब्लू राय, डिग्री यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.