अपराधियों के खिलाफ बने कठोर कानून
धार्मिक व जातीय उन्माद फैलाने वालों को चुनाव लड़ने पर लगे रोक
जन अधिकार पार्टी (लो) जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी. जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी कर्पूरी जयंती के मौके पर पदयात्रा निकालेगी. राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई के दायरे में लाने और बेनामी संपत्ति की जांच के लिए पार्टी जिला मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय पर सक्रांति के बाद धरना-प्रदर्शन करेगी.
पप्पू यादव ने कहा कि अपराध बेकाबू हो रहा है. लोकतंत्र को बचाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कठोर कानून की जरूरत है. पार्टी ऐसे किसी भी कानून का समर्थन करेगी. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि जिनके खिलाफ धार्मिक या जातीय उन्माद फैलाने का आरोप साबित हो गया हो, उनको चुनाव लड़ने से वंचित किया जाना चाहिए. सांसद ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कालाधन, नकदबंदी और बेनामी संपत्ति कोई चर्चा नहीं हुई. क्या भाजपा घोषणा पत्र में इन मुद्दों को शामिल नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव से कालाधन को समाप्त करने और सरकारी खर्चे पर चुनाव कराने के लिए पार्टी संघर्ष करेगी.
इससे पहले सांसद ने होटल कौटिल्य में जन अधिकार पार्टी (लो) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जन अधिकार पार्टी की असली प्रतिपक्ष की भूमिका में है. बैठक में पार्टी के संगठन और संघर्ष को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. पार्टी ने मार्च महीने तक पांच लाख सदस्य बनाने का निर्णय लिया है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री एजाज अहमद ने किया. इस मौके पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह और पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन, राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, प्रदेश महासचिव ललन सिंह, राजीव कुमार, जन अधिकार युवा परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव लवकुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, जन अधिकार छात्र परिषद के गौतम आनंद, अधिवक्ता परिषद के अजय यादव, सीताराम यादव, विकास बॉक्सर आदि मौजूद थे.