आरा में “कलाकार यूनियन संघ” गठन के लिए तैयार
अगले मीटिंग में तय होगा अधिकारियों का नाम
कलाकार-हित में होंगे कई काम
गठन के साथ ही होगा मजबूत कलाकारों का हाथ
सबको मनोरंजन प्रदान करने वाले कलाकरों के समस्याओं से निपटने के लिए स्थानीय शिवगंज आरा में कलाकार यूनियन संघ की बैठक की गई.इसके पूर्व भी कलाकारों ने संगठन के गठन के लिए सभा की गई थी. जिसमें जिले की नामी कलाकार उपस्थित हुए. सभा की अध्यक्षता रिंटू लाल ने की. उपस्थित कलाकारों को संबोधित करते हुए ओ पी पांडे ने कलाकार यूनियन संघ के गठन के कारणों को सबके समक्ष रखा. कलाकारों के प्रोग्राम के दौरान आए दिन आने वाली कई प्रकार के दिक्कतों पर चर्चा हुई और उसके निदान की बातों को भी सबके समक्ष रखा गया. वहीं कलाकार यूनियन की चर्चा करते हुए अभिमन्यु चौरसिया ने कहा कि कलाकार यूनियन संघ का गठन कलाकारों के हित के लिए बहुत ही सराहनीय कदम है.जिससे विपदा में पड़े किसी भी कलाकार को कलाकार यूनियन संघ उनके तथा उनके परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान करेगा. साथ ही घायल या आर्थिक विपदा में कलाकारों एवं उनके परिवारों के लिए यह यूनियन संघ कार्यरत रहेगा.
शहर एवं आस पास के कई क्षेत्रों से आये स्थानीय कलाकारों (रंगकर्मी गायन, वादन, आदि) का भरपूर सहयोग मिल रहा है. सभी कलाकारों ने मिल जुलकर अध्यक्ष पद के लिए मुन्ना बर्मन उपाध्यक्ष पद के लिए पप्पू दुबे सचिव पद के लिए रिंटू लाल मीडिया प्रभारी के लिए मंगलेश तिवारी महासचिव पद के लिए पिंटू सिंह संयोजक पद के लिए अभिमन्यु चौरसिया कोषाअध्यक्ष पद के लिए ओ. पी.पांडेय और हरी ओम के नाम की चर्चा हुई. जिसे उपस्थित कलाकारों का भरपूर समर्थन मिला लेकिन पदों पर विचार अगले मीटिंग तक के लिए और अधिक समर्थन आने तक के लिए रोका गया है. जो आगामी बैठक 13 जनवरी को रखा गया है जो कि कई जिलों से अनेकों कलाकारों के आने पर तय किया जाएगा. कलाकार यूनियन संघ का सदस्यता अभियान 10 जनवरी से 12 जनवरी को आरा स्टेशन पर चलाया जाएगा. मीटिंग में इस मौके पर वरिष्ठ रंगकर्मी कृष्णा यादव कृष्णेन्दु, सनोज सोनी, अमन सोनी, छोटेलाल राय, प्रशांत चौबे, श्याम बाबू सिसोदिया, गांधीजी, बिरजू कुमार, आयुष साहनी, दुर्गेश तिवारी, शंभू शरण सिंह, हिटू पांडे, पवन कुमार, संजीत सिंह, सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे.