‘राहत शिविरों के नाम पर मची है लूट’

By Amit Verma Aug 25, 2016
बाढ़ राहत शिविरों में गुरुवार को भी नेताओं का दौरा जारी रहा. पटना जिले के दानापुर, मनेर और वैशाली के राघोपुर में राहत शिविरों का दौरा करने के बाद जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि राहत शिविर के नाम पर लूट मची हुई है. स्‍थानीय नेता और अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी राशि की बंदरबांट हो रही है. पटना के दानापुर, मनेर और वैशाली जिले के राघोपुर दियारा के बाढ़ पीडि़त कई गांवों और राहत शिविर का जायजा लेकर लौटे सांसद ने पटना में कहा कि राहत शिविर में रह रहे लोगों से तिगुना-चौगुना ज्‍यादा लोगों का खाना बनाने का रिकार्ड बनाकर राहत सामग्री की लूट की जा रही है.
unnamed
पप्पू यादव ने कहा कि आज भी 90 फीसदी लोग अपने गांव और घर में रह रहे हैं. 10 फीसदी लोग ही  राहत शिविरों तक पहुंचे हैं. गांवों में रह रहे लोगों के पास जलावन खत्‍म हो गया है. पशुओं को चारा नहीं मिल रहा है. दैनिक जरूरत की सामग्री खत्‍म होती जा रही है. इससे उनके समक्ष कई तरह की परेशानी उत्‍पन्‍न हो रही है. उन्‍होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गांवों में फंसे लोगों तक राहत सामग्री नहीं पहुंचायी जा रही है.

Related Post