प्रकाशोत्सव में PM समेत अन्य VVIP के दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क
बेउर जेल में मुलाकातियों की हुई तलाशी
PM के दौरे का असर फुलवारीशरीफ स्थित बेउर सेन्ट्रल जेल में भी देखने को मिला. बुधवार को आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर के मुख्य गेट और मुलाकाती रूम में बंदियों से मुलाकात करने पहुंचे मुलाकातियों की सघन तलाशी ली गई. गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव पर शामिल होने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के कई मुख्यमंत्रियों और अन्य वीवीआईपी लोगों के पटना आगमन को लेकर सतर्क प्रशासन ने जेल में बंद बंदियों से मिलने आये मुलाकातियों के सामानों की जांच की. कई बार छोटी बड़ी घटनाओ के तार बेउर जेल में बंद बंदियों से जुड़ने के चलते सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है.
बेउर थाने की पुलिस ने जेल में मिलने आये लोगों के बैग , झोला और टिफिन तक को खोल खोलकर समानों की तलाशी ली. हालांकि इस दौरान किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नही किया गया. बता दें कि बेउर जेल में खूंखार अतंकवादियों के साथ ही नक्सली संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में बंदी हैं. बेउर थानेदार धीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रकाश उत्सव को लेकर राजधानी में VVIP मूवमेंट को लेकर जेल में मिलने आये लोगों की और सामानों को तलाशी ली गयी है.
रिपोर्ट- फुलवारीशरीफ से अजीत