5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे
यूपी में 11 फरवरी से चुनाव,सात चरणों में होंगे मतदान
गोवा में 5 फरवरी को चुनाव होंगे,पंजाब में भी 4 फरवरी को चुनाव होंगे
उत्तराखंड में 15 फरवरी को चुनाव होंगे.
मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. 4 और 8 मार्च को होगी वोटिंग
11 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
20 हजार से ज्यादा खर्च करने पर चैक से पेमेंट करना होगा
यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में उम्मीदवार 28 लाख खर्च कर पाएंगे, जबकि गोवा और मणिपुर में 20 लाख खर्च कर पाएंगे.
यूपी में पहले चरण में 73 सीटों पर मतदान 11 फरवरी को होगा. दूसरे चरण में 67 सीटों पर मतदान 15 फरवरी को होगा. तीसरे चरण में 69 सीटों पर 19 फरवरी को मतदान होंगे. चौथे चरण में 53 सीटों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में 52 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होंगे. छठे चरण में 43 सीटों पर 4 मार्च को वोटिंग होगी. सांतवें चरण की वोटिंग 8 मार्च को होगी, इसमें 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव कराने की घोषणा कर दी है . यूपी में 403 विधानसभा सीट, पंजाब में 117 विधानसभा सीट, गोवा में 40 विधानसभा सीट,, उत्तराखण्ड में 70 विधानसभा सीट, और मणिपुर में 60 विधानसभा सीट पर चुनाव कराये जायेंगे .चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर रहा है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में इस साल चुनाव होने हैं. इन पांच राज्यों में 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. 5 राज्यों में 16 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. सभी को आईकार्ड दिए जाएंगे. 1 लाख 85 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे. हर वोटर को रंगीन पर्ची दी जाएगी. पोलिंग बूथ के बाहर सभी जानकारियों पोस्टर पर दी जाएंगी. इस पर नियमों का उल्लेख होगा. बूथ पर वोटर्स की मदद के लिए गाइड होंगे. वोटर को फोटो वाली वोटर स्लिप मिलेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने नसीम जैदी ने कहा कि गोपनीयता बनाए रखने के लिए 30 इंच ऊंची स्टील और अन्य सामग्री से बनी छोटी केबिन का इस्तेमाल किया जाएगा. ईवीएम में उम्मीदवारों की तस्वीर होगी. दिव्यांग वोटरों के लिए अगल व्यवस्था होगी. 690 में से 133 सीटें सुरक्षित हैं.
नसीम जैदी ने जानकारी दी कि उम्मीदवारों को नॉमिनेशन पेपर पर फोटो लगाना होगा और उनको भारत का नागरिक होना चाहिए. उनको शपथ पत्र देना होगा. चुनाव प्रचार के दौरान ध्वनि प्रदूषण और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्रियों पर प्रतिबंध होगा. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर पर रोक रहेगी. उम्मीदवारों को बताना होगा कि कोई बकाया नहीं है. बैंक में खाते खुलवाने होंगे. 20 हजार से ज्यादा खर्च करने पर चैक से पेमेंट करना होगा. यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में उम्मीदवार 28 लाख खर्च कर पाएंगे, जबकि गोवा और मणिपुर में 20 लाख खर्च करपाएंगे.
पांचों राज्यों में एक साथ चुनाव होंगे. गोवा में 5 फरवरी को चुनाव होंगे, पंजाब में भी 4 फरवरी को चुनाव होंगे. गोवा में नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 14 जनवरी होगी. उत्तराखंड में 15 फरवरी को चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे. 4 और 8 मार्च को होगी वोटिंग. यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव. .