सांसद पप्‍पू यादव ने श्रद्धालुओं को पिलाई चाय

By pnc Jan 4, 2017

पटना की धरती पर किया स्‍वागत

जन अधिकार पार्टी (लो ) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने पटना साहिब स्‍टेशन पर सुभाष चंद्र बोस सेवा केंद्र की ओर से आयोजित शिविर में श्रद्धालुओं को चाय पिलाई . इस दौरान उन्‍होंने देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की और पटना की धरती पर उनका स्‍वागत किया.




सांसद  ने कहा कि राजधानी पटना और पटना सिटी में श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंधन किए  गए  हैं. ताकि उन्‍हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. उन्‍होंने कहा कि बिहार सांस्‍कृतिक परंपराओं की धरती है और यहां सभी धर्मों का समान भाव से आदर किया जाता है. जैन और बौद्ध धर्म का प्रादुर्भाव भी‍ बिहार में ही हुआ. गुरुगोबिंद सिंह जी महाराज का आर्विभाव भी पटना की पवित्र धरती पर हुआ था.

पप्पू यादव ने कहा कि सिख धर्म में करसेवा की परंपरा रही है. इससे समाज में सेवाभाव के साथ ही सहयोग का भाव भी बढ़ता है. इस मौके पर पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह, राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्‍पू आदि मौजूद थे.

By pnc

Related Post