संवाद सभाकक्ष में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोक संवाद कार्यक्रम में पथ निर्माण कार्य, भवन निर्माण, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास एवं आवास, पंचायती राज, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, उद्योग, गन्ना उद्योग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी एवं पर्यटन विभाग से संबंधित मामलों पर लगभग 20 लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को अपना सुझाव दिया गया.
लोगों से प्राप्त सुझाव एवं राय पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लोगों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक शिकायत निवारण कानून लागू किया गया है. लोगों को अगर शि कायत हो तो अनुमंडल एवं जिला में बनाये गये लोक शिकायत निवारण केन्द्र पर जाये और अपना शिकायत दर्ज करायें,शिकायतों का तुरंत निष्पादन होगा. उद्योग विभाग से संबंधित चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्यमी अच्छा उत्पाद बनायें. उद्योग लगाने के लिये सरकार सभी संभव सहायता देगी. आप गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाये. सरकार उत्पादों के ब्रांडिंग में मदद करेगी.
आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेष कुमार, नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, गन्ना उद्योग मंत्री खुर्षीद उर्फ फिरोज अहमद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा, पर्यटन मंत्री अनीता देवी, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव मंत्रिमण्डल समन्वय ब्रजेष मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीष चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित संबंधित विभागों के प्रधान सचिव/सचिव उपस्थित थे.
आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की सभी को प्रकाश पर्व में सहयोग जरुरी है जिससे लोग यहाँ से जाएँ तो एक अछि याद ले कर जाएँ .उन्होंने कहा कि श्री गुरू गोविन्द सिंह जी के 350वें जन्म उत्सव के अवसर पर दुनिया भर से लोग आए हुए हैं, मेरी यही इच्छा है कि पूरे बिहार को प्रकाश पर्व मय बना दें. प्रकाशपर्व मय वातावरण बनता जा रहा है. सभी धर्म के लोग एकजुट होकर जिस प्रकार से प्रकाश उत्सव में शामिल हो रहे हैं, यह एक बहुत बड़ी बात है.