नए साल की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री कर सकते है देश को सम्बोधित

By pnc Dec 29, 2016

प्रधानमंत्री नए साल की पूर्व संध्या  पर देश को संबोधित कर सकते है ,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोटबंदी के 50 दिन पुरे होने पर वे देश के लोगों को संबोधित कर सकते हैं . उनका अगला कदम बेनामी संपत्ति की ओर हो सकती है . ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम जारी रखने का संकल्प जताते हुए कहा था, ‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये पूर्ण विराम नहीं है. ये तो अभी शुरुआत है. ये जंग जीतना है और थकने का तो सवाल ही कहां उठता है, रुकने का तो सवाल ही नहीं उठता है.’

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को संबोधित करते हुए तब कहा था, ‘आपको मालूम होगा हमारे देश में बेनामी संपत्ति का एक कानून है. 1988 में बने उस कानून को कभी लागू ही नहीं किया गया. वह ऐसे ही ठंडे बस्ते में पड़ा रहा. हमने उसको निकाला है और बड़ा धारदार बेनामी संपत्ति का कानून बनाया है. आने वाले दिनों में वह कानून भी अपना काम करेगा. देशहित के लिए, जनहित के लिए, जो भी करना पड़े, ये हमारी प्राथमिकता है.’




 

 

By pnc

Related Post