कृष्ण जन्माष्टमी की देशभर में धूम है. जन्माष्टमी त्योहार की रौनक बिहार सहित सूबे के ज्यादातर हिस्सों में नजर आ रही है. हर किसी को आधी रात का इंतजार है.जब बाल गोपाल कृष्ण जन्म लेंगे. वृन्दावन, मथुरा के अलावे देश के अन्य भागों में माखन चोर के भक्तों में देवकीनंदन के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.कृष्ण लला के स्वागत के लिए तमाम मंदिरों में भजन-कीर्तन शुरू हो चूका है.पटना के इस्कॉन मंदिर में भी सजावट की गई है.सुबह से ही कृष्ण लला के दर्शन के लिए लोगों की कतार लगी है.मंदिरों और दुकानों में भक्तों की भीड़ है.गुजरात और महाराष्ट्र में गोविन्दाओं की टोलियाँ मटके फोड़ने लिए बुधवार के आधी रात से ही तैयारी शुरू कर चुके है.कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
आपके उत्साह को दुगना करने के लिए हमने भी आप से तस्वीरें मांगी है. आप भी अपने बाल गोपालों और जन्माष्टमी से जुड़ी तस्वीर भेजिए …
[email protected] पर .
देवकी नंदन वर्मा कंकड़बाग से पंच शिव मंदिर की तस्वीर
दिल्ली से कान्हा की तस्वीर
बीजेपी सांसद आर के सिन्हा-कृष्ण का चरित्र और कृतित्व आज की परिस्थिति में उतना ही सार्थक,व्यावहारिक और अनुकरणीय
नरेन्द्र मोहन ने भेजी है आद्या की तस्वीर
चित्रकार कौशलेश पाण्डेय की तस्वीर
पटना में कई जगहों पर लोग खरीदारी में व्यस्त है
दानापुर खगौल रेलवे कॉलोनी में जन्माष्टमी की धूम
फुलवारीशरीफ में बच्चे बने राधाकृष्ण