कानपुर में एक और रेल हादसा

By Amit Verma Dec 28, 2016

कानपुर-इटावा के बीच रूरा के पास बेपटरी हुई अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस

बुधवार सुबह करीब 5.20 बजे ट्रेन नं. 12987 के 15 डिब्बे पटरी से उतरे

अब तक 2 की मौत और 30 से ज्यादा के घायल होने की खबर

38 दिनों में दो बड़े हादसों का गवाह बना कानपुर

पिछले महीने कानपुर के पुखराया में पटना-इंदौर एक्सप्रेस हुई थी डिरेल

यूपी में बुधवार सुबह कानपुर के पास सियालदह-अजमेर(12987) एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें अबतक 2 यात्रियों की मौत जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5.20 बजे ट्रेन के 15 डिब्बे कानपुर और इटावा के बीच रूरा में पटरी से उतर गए. हादसा एक रेलवे ब्रिज पार करते वक्त हुआ. ट्रेन के 2 डिब्बे सूखी नहर में गिर गए.




कानपुर के आईजी ने दो लोगों की मौत होने की पुष्टि‍ की है. रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना के मुताबिक कानपुर देहात में रूरा स्टेशन के पास ये हादसा सुबह 5:20 पर हुआ. आपात सेवा के लिए एंबुलेंस मौके पर हैं. मेडिकल ट्रेन भी मौके पर पहुंच गई है. डॉक्टर और अन्य राहत एजेंसियां घटनास्थल पर हैं. उन्होंने बताया कि इसके बारे में जानकारी फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से भी दी जा रही है. अनि‍ल सक्सेना ने बताया कि छठे से लेकर 20वां डिब्बा यानी 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर कहा कि हादसे की पूरी जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाया जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि वे लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं. एक अन्य ट्वीट में रेल मंत्री ने घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान भी कर दिया और कहा कि यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे लोगों को दिक्कत न हो.

उन्होंने कहा कि सीआरबी के अधिकारियों को हर जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. रिलीफ वैन मौके पर भेजने को कहा गया है. हादसे के एक घंटे बाद उन्होंने बताया कि घायलों को मेडिकल सुविधा दी जा रही है. डॉक्टरों घायलों को देख रहे हैं. जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के साथ तालमेल में काम किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

रेल हादसा कानपुर और इटावा के बीच हुआ जो देश के सबसे व्यस्त रेल रुट में से एक है. रुट फिलहाल बंद है. बड़ी संख्या में ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है.

बता दें कि पिछले महीने 20 नवंबर को कानपुर के पुखराया में पटना इंदौर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी.
रेलवे ने हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

कानपुर – 0512-2323015, 2323016, 2323018
इलाहाबाद – 0532-2408149, 2408128, 2407353
टुंडला – 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ – 0571-2404056, 2404055

Related Post