इतिहास में बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया : अमित शाह

बिहार के जगदीशपुर में बनेगा बाबू कुंवर सिंह का स्मारक

इतिहासकारों ने इतिहास में उनको स्थान नहीं दिया

बिहार के भोजपुर में बना गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड  




जगदीशपुर में पाकिस्तान के 57000 तिरंगे एक साथ फहराने का रिकॉर्ड टूटा

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की पहली क्रांति यानी कि 1857 की क्रांति के दौरान बिहार का नेतृत्व करने वाले सैलानी कुंवर सिंह की आज जयंती है जिसे लेकर बिहार समेत देश उन्हें याद कर रहा है. इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बिहार में एक पूर्व प्रस्तावित वीर कुंवर सिंह की याद में एक कार्यक्रम उनके जन्म स्थली जगदीशपुर में आयोजित हुआ है जिस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया, जिसने पाकिस्तान के बने रिकार्ड को तोड़ दिया है. दरअसल बिहार में आज वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के तहत आरा के जगदीशपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसका उद्घाटन देश के गृह मंत्री अमित शाह ने किया. कार्यक्रम में 75 हजार्ड तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया था जबकि संपूर्ण जगदीशपुर में 77 से अधिक तिरंगे फहराए गए जो कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है. वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में 77, 900 तिरंगा एक साथ लहराया गया. इसकी आधिकारिक घोषणा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने कर दी है.

दोपहर 1:45 बजे के करीब अमित शाह हेलिकोप्टर से जगदीशपुर पहुंचे. उन्हें भव्य मंच पर पगड़ी पहनाकर सम्‍मानित किया गया और तलवार भेंट की गई. जिसके बाद अमित शाह ने भी लोगों का आभार अभिनंदन किया.

अमित शाह ने हेलिकॉप्टर से आने के दौरान पूरा जगदीशपुर तिरंगा से रंगीन दिखने की बात कही. समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा -“मैं अनेकों कार्यक्रम और रैलियों में गया हूँ, लेकिन राष्ट्रभक्ति का भान आज जो यहां दिख रहा है. मैं आज देखकर सच्च में निशब्द हूँ. ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा है.”इतिहास में बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया और उनकी वीरता और योग्यता के अनुरूप में इतिहासकारों ने इतिहास में उनको स्थान नहीं दिया, लेकिन आज बिहार की जनता ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देकर वीर कुंवर सिंह का नाम इतिहास में फिर से अमर करने का काम किया है. उन्होंने साथ ही साथ बिहार के जगदीशपुर में बाबू कुंवर सिंह का स्मारक बनने की भी बात कही. जगदीशपुर में आज पाकिस्तान के 57000 तिरंगे एक साथ फहराने का रिकॉर्ड टूट चुका है.

By pnc

Related Post