15 अगस्त को झंडा नहीं फहराए जाने के आदेश के बाद पूर्णिया में शनिवार को मानव श्रृंखला बनाकर सात किलोमीटर लंबा देश का तिरंगा झंडा लहराया गया। कार्यक्रम के आयोजक ने दावा किया कि यह तिरंगा अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा है जो रिकॉर्ड बनाएगा। सुनील सुमन ने कहा कि यह तिरंगा देश की सुरक्षा में शहीद हुए जाबांज जवानों और ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को समर्पित है। जिले के कई स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ आम लोगों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर शिरकत किया. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूर्णिया के लोग काफी उत्साहित दिखे।इस झंडे के कपड़े को ख़ास कर सूरत से मंगाया गया है.