64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में बिहार के लिए जीता गोल्ड
30 वर्षीय श्रेयसी सिंह का पांचवां व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब
बिहार की विधायक व नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह ने पटियाला में खेले जा रहे 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड जीता है. एक और जीत के इस जीत के साथ श्रेयसी ने एक बार फिर बिहार और अपने क्षेत्र जमुई का मान बढ़ाया है.विधायक और नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह की शानदार उपलब्धि पर सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है. 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री नीतीश ने श्रेयसी सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी और नेशनल शूटर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.सीएम नीतीश के अलावे कई और नेताओं ने नेशनल शूटर श्रेयसी सिंह को बधाई दी है.
64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड जीतने पर श्रेयसी सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि पंजाब के पटियाला में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के महिलाओं के डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया. इस स्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए यह मेरा दूसरा स्वर्ण पदक है. शूटर शगुन चौधरी को इस स्पर्धा में दूसरा कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. सभी मित्रगण एवं परिवार के सदस्यों को भी उनके असीम प्रेम और सहयोग के लिए धन्यवाद. टीम मानव रचना को भी विशेष धन्यवाद. 30 वर्षीय श्रेयसी सिंह का यह पांचवां व्यक्तिगत राष्ट्रीय खिताब हैं.
इस विडियो को जरुर देंखे ,,कितना परिश्रम करती हैं श्रेयसी सिंह ,विधायक और नेशनल शूटर
https://www.instagram.com/tv/CFOrTMXHnoE/?hl=en
PNCDESK patnanow की तरफ से Shreyasi Singh को बधाई और शुभकामनाएं