बीपीएससी अभ्यर्थी ध्यान दें, कितना रहेगा पीटी में कट ऑफ

63वीं BPSC PT परीक्षा में आज करंट अफेयर्स के प्रश्नों ने छात्रों को खूब छकाया. इस बार भी हर प्रश्न के पांच उत्तर दिए गए थे और पांचवां प्रश्न छात्रों को खूब कंफ्यूज कर रहा था. जैसी की उम्मीद थी, प्रश्नों के लेवल से साफ हो गया कि कट ऑफ पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा हाई रहेगा.




आज 63वी BPSC के पीटी में इतिहास से सबसे अधिक 42 प्रश्न थे जबकि साइंस से 20, करेन्ट, विविध तथा बिहार से 35 प्रश्न, राजनीति शास्त्र से 11 , अर्थशास्त्र से 15 प्रश्न, भूगोल से 17 और 10 प्रश्न गणित से थे. कुल मिलाकर प्रश्न बहुत कठिन नहीं थे लेकिन करेन्ट अफेयर्स के प्रश्न थोड़े कठिन थे.

इस बारे में प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ रहमान ने बताया कि इस बार कट ऑफ पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा रहने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सामान्य का कट ऑफ 100 से 105 के बीच रहेगा. ओबीसी का 95 -100, ईबीसी का 90-95, महिला का 85-90, जबकि एससी एसटी का 80 -85 रहने की सम्भावना है.
63वीं बीपीएससी में कुल 355 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन हुआ है। मुख्य परीक्षा के लिए करीब 4000 रिजल्ट आने की संभावना है.

राजेश तिवारी

By dnv md

Related Post