6 जिलों में 9 बजे से ही मानव श्रृंखला
इसरो के उपग्रह के गुजरने के कारण फेर बदल
मानव श्रृंखला को कवर करने के लिए सुबह 10:25 बजे इसरो का उपग्रह बिहार के छह जिलों, यानी पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, जहानाबाद और गया से गुजरेगा.इन जिलों में मानव श्रृंखला 12 .30 बजे के बजाए सुबह सुबह 9 बजे से दिन के 10:40 बजे के बीच मानव श्रृंखला बनाकर तैयार रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है .जिसका उपग्रह की मदद से 6 जिलों में फोटोग्राफी करायी जाएगी.
पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, जहानाबाद और गया से इसरो का उपग्रह गुजरेगा. उन जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि वो सुबह 9 बजे से दिन के 10:40 बजे के बीच मानव श्रृंखला बनाकर तैयार रहें. वहीँ दूसरी ओर इंटरनेशनल सेटेलाइट सवा बारह से एक बजे के बीच बिहार के ऊपर से गुजरेंगे और मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसरो का उपग्रह सीतामढ़ी से गया तक एक चैनल में रिकॉर्ड करने के बाद वापस लौट जाएगा. बिहार सरकार ने इसरो से दो करोड़ लोगों की सहभागिता से राज्य के 3007 किमी की मुख्य सड़क और करीब 2000 किमी की सबरूटों पर बनने वाली इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी कराने का आग्रह किया था.