दो दिनों में 20 ट्रक और 01 ट्रैक्टर जब्त, 6 लोग गिरफ्तार

By om prakash pandey Feb 15, 2020

बालू माफियाओं पर कसा शिकंजा, कार्रवाई हुई तेज

आरा, 14 फरवरी. खनन विभाग ने शुक्रवार को बालू के अवैध धंधे में संलग्न छ: ओवरलोडेड वाहन तथा तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की है. इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कोइलवर थाना अंतर्गत 5 ओवरलोडेड ट्रक तथा कृष्णागढ़ थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर की जब्ती की गई है जिसे संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. पकड़े गए लोगो पर जुर्माना भी लगाया है. बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त तीनो व्यक्ति की गिरफ्तारी कर कृष्णागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बालू खनन के अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार जांच अभियान जारी है. कानून का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है.




प्रशासन के इस कार्रवाई से अवैध खनन में लगे बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. बताते चलें कि अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन ने गुरुवार को भी बड़ी कार्रवाई किया था. गुरुवार को प्रशासन ने 15 ओवरलोडेड बालू के ट्रको की जब्ती कर दंडात्मक कार्रवाई की. इस अभियान के तहत कोइलवर एवं चरपोखरी थाना अंतर्गत कुल 15 बालू ओवरलोडेड ट्रक जप्त की गई. चरपोखरी में 5 तथा कोइलवर में 10 ट्रक को जब्त कर संबंधित थाना को सुपुर्द कर दिया गया. पकड़े गए सभी ट्रक मालिक से दंडात्मक कार्रवाई के तहत जुर्माना राशि की वसूली की गई.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post