नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप, भारी तबाही 141 की मौत




भूकम्प से 140 लोग से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

पश्चिम रुकुम-जाजरकोट सबसे ज्यादा प्रभावित

दिल्ली-NCR, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी तेज झटके आए

शुक्रवार देर रात करीब 11:32 पर जब लोग सो चुके थे तब नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें कई घरों-इमारतों को नुकसान पहुंचा है.नेपाल के जाजरकोट के पास जमीन से 10 किमी नीचे भूकंप का केंद्र रहा.यहां भूकंप की वजह से कई घर और इमारतें तबाह हुई.भूकंप की वजह से जाजरकोट जिले में अभी तक 92 लोगों की मौत हुई हैं. नेपाल में भूकंप की वजह से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.नेपाल में तेज भूकंप के झटकों के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.भूकंप के झटके महसूस होते ही NCR क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकल आए।पटना में भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

नेपाल में रात 11:32 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें 141 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. नेपाल में दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इनमें रुकुम पश्चिम में 36 और 105 लोगों ने जाजरकोट में जान गंवाई.केंद्र काठमांडू से 331 किमी उत्तर-पश्चिम में 10 किमी जमीन के नीचे था. DIG कुवेर कडायतेन ने मौतों की पुष्टि की है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, भूकंप में अब तक 140 लोगों के घायल होने की खबर है.भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए. भारत में भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

बिहार में पटना समेत आरा, दरभंगा, गया, वैशाली, खगड़िया, सिवान, बेतिया, बक्सर, बगहा, नालंदा, नवादा 11 जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के दौरान धरती करीब एक मिनट तक धरती हिलती रही. कई बार आफ्टर शॉक्स भी महसूस किए गए. सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और दरभंगा के कुछ हिस्से जोन 5 में आते हैं, जो बेहद खतरनाक हैं. राजधानी पटना सहित बिहार के बाकी हिस्से जोन 4 में आते हैं, जहां भूकंप का खतरा कम रहता है.

खबर अपडेट की जा रही है …..

By pnc

Related Post