विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण करते अजय सिंह, संयुक्त आयकर आयुक्त

पटना (राजेश तिवारी की रिपोर्ट) | पुतुल फाउंडेशन के तत्वावधान में 5वीं अखिल भारतीय सुनैना वर्मा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पटना के राजवंशी नगर स्थित उर्जा स्टेडियम में होगा. यह प्रतियोगिता दिनांक 18 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा. बृहस्पतिवार को इस प्रतियोगिता के दौरान दी जाने वाली विजेता एवं उपविजेता ट्रॉफी का अनावरण अजय सिंह, संयुक्त आयकर आयुक्त ने किया.
टूर्नामेंट आयोजन के सचिव, मनीष वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश की चुनिंदा 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा. प्रतियोगिता नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट विजेता टीम को 1 लाख रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा वहीँ उप-विजेता टीम को 50 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा.


प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के नाम हैं – पुतुल फाउंडेशन एकादश, बिहार एकादश, मैकॉन, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (नई दिल्ली), ऑल इंडिया सर्विसेज, लाल बहादुर शास्त्री क्लब (नई दिल्ली), एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (नई दिल्ली). प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पुतुल फाउंडेशन एकादश एवं बिहार एकादश के बीच खेला जाएगा तथा प्रत्येक मैच 50-50 ओवरों का होगा.




पुतुल फाउंडेशन एक पंजीकृत पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है और ट्रस्ट अधिनियम 1882 के तहत एक गैर-लाभकारी संगठन है.

टूर्नामेंट का कार्यक्रम –

  1. 18/01/2019 – फाउंडेशन एकादश वनाम बिहार एकादश (पहला क्वार्टर फाइनल),
  2. 19/01/2019 – मेकॉन वनाम एफसीआई (नई दिल्ली) (दूसरा क्वार्टर फाइनल),
    20/01/2019 – विश्राम का दिन
  3. 21/01/2019 – ऑल इंडिया सर्विसेज वनाम लाल बहादुर शास्त्री क्लब (नई दिल्ली) (तीसरा क्वार्टर फाइनल),
  4. 22/01/2019 – एयर इंडिया स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड वनाम सेंट्रल सेक्रेटेरिएट (नई दिल्ली) (चौथा क्वार्टर फाइनल),
  5. 23/01/2019 – पहला सेमी फाइनल (विजेता पहला क्वार्टर फाइनल वनाम विजेता तीसरा क्वार्टर फाइनल)
  6. 24/01/2019 – दूसरा सेमी फाइनल (विजेता दूसरा क्वार्टर फाइनल वनाम विजेता चौथा क्वार्टर फाइनल)
  7. 25/01/2019 – फाइनल मैच

By Nikhil

Related Post