आज का पंचांग

By pnc Aug 21, 2016

श्री संवत 2073
शक 1938
फसली 1423
हिजरी 1437
ईसवीय सन् 2016 .
21 अगस्त दिन रविवार तदनुसार भाद्रपद कृष्णपक्ष तृतीया पूर्वाह्न 10 बजकर 13 मिनट तक. तदुपरांत चतुर्थी. नक्षत्र उ. भा. रात्रि 9 बजकर 46 मिनट तक.तदनंतर रेवती नक्षत्र. सूर्योदय सुबह 5 बजकर 37 मिनट. सूर्यास्त शाम 6 बजकर 23 मिनट.
1415776063-9902
विशेष -आज संकष्टी गणेश व्रत है.साथ ही बहुला और कज्जली भी है. भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी का विशेष महत्व है. इस दिन महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रहती हैं. शाम को विघ्नहर्ता गणेश भगवान की पूजा करती हैं और फिर चंद्रमा को अर्घ्य देकर प्रसाद ग्रहण करती हैं. आज रात 8 बजकर 36 मिनट पर चंद्रोदय है.




By pnc

Related Post