545 छात्र-छात्राओं के साथ निकली तिरंगा यात्रा

आरा।। शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित “शांति स्मृति “संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत भव्य समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत विद्यालय परिसर में हाथ में तिरंगा लहराए छात्र-छात्राओं के बीच “वंदे मातरम्” गान से हुआ.

तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह को तिरंगा प्रदान कर यात्रा की शुरुआत की. विद्यालय के लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लहराते हुए प्राचार्य डॉ. अर्चना सिंह के नेतृत्व में विद्यालय परिसर से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. विद्यालय के छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट्स एवं शिक्षक ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ का नारा लगाते हुए पुरानी पुलिस लाइन से कलेक्ट्रेट होते हुए वीर कुँअर सिंह मैदान के मुख्य मंच तक पहुंचे. वीर कुँवर सिंह मैदान मे प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं शिक्षकों को संबोधित किया.




उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह तिरंगा यात्रा छात्र-छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंधन ने आयोजित किया है, उन्होंने कहा कि यह तिरंगा हमें अपने पूर्वजों के बलिदान की याद दिलाता है. आजादी हमें लंबे संघर्ष के बाद मिली है. प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है कि देश को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें. उन्होंने बताया कि अगले 15 अगस्त तक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र ने छात्र-छात्राओं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है. इसका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों से अपील किया कि 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लहराएं. इस अवसर पर उन्होंने 545 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को तिरंगा वितरित किया. उप प्राचार्य ऋषिकेश ओझा ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय प्रबंधन के द्वारा 11 सौ तिरंगा अगले 14 अगस्त तक छात्र-छात्राओं तथा आम लोगों के बीच विद्यालय प्रबंधन द्वारा वितरित किया जाएगा.

मंच संचालन संगीत शिक्षक सरोज कुमार ने किया. तिरंगा यात्रा को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रेणी सिंह, रेणु पांडेय, मेघा, राधा ओझा, वीरेंद्र सिंह, रंजीत कुमार, चंदन कुमार सिंह, संजीव सिन्हा, शशिकांत ओझा, ब्रजेश तिवारी, विष्णू शंकर शशि भूषण सिंह, कन्हैया सिंह, विद्यालय के एएनओ प्रवीण कुमार सिंह, 5 बिहार बटालियन एनसीसी के सूबेदार गुरु उपकार सिंह, नायक करण सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज प्रदीप सरकार का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

PNCB

Related Post