ब्लैक मनी पर मारक प्रहार, 500 और हजार के नोट बंद

By pnc Nov 8, 2016

राष्ट्र के नाम पीएम मोदी का संदेश, अब नहीं चलेंगे 500 और हजार रुपये के नोट

10 नबंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर में जमा करवाएं 

आज आधी रात से बंद हो जाएंगे पांच सौ और हजार के नोट 




‘हमारे दुश्मन नकली नोटों के जरिए देश को तबाह कर रहे हैं’

आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट कानूनी रूप से अमान्य होंगे

कालाधन पर अंकुश लगाने की अब तक की सबसे बड़ी कोशिश 

11 नवम्बर तक अस्पताल ,रेलवे ,बस, हवाई टिकट, पेट्रोल पंप पर पुराने नोट मान्य होंगे  

केन्द्र सरकार ने काल धन के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा और सख्त फैसला लिया है. आज रात से 500 और 1000 के नोट कानूनी तौर पर अमान्य हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार और कालेधन को खत्म करने के लिए एक सख्त तदम उठाना जारी हो गया है. 8.11.2016 की आधी रात से 500 और 1000 रुपये के नोट कानूनी रूप से अमान्य होंगे. मंगलवार की रात से 500 और 1000 के नोट महज कागज के टुकड़े रह जाएंगे. 500 और 1000 के नोट के अलावा सभी नोट पूर्व की तरह मान्य होंगे. इससे भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिलेगी . 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट 10 नबंबर 2016 से लेकर 30 दिसंबर 2016 तक बैंक या डाकघर में जमा करवा सकते हैं. ये 50 दिन का समय है. पैसा जमा करवाने की कोई जल्दबाजी नहीं होगी.” पीएम ने कहा, ”तत्काल आवश्कता के लिए आप अपने मान्य पहचान पत्र के साथ किसी बैंक या डाकघर से 4000 रुपये तक की सीमा तक बदल सकते हैं. 10 नबंबर के बाद इस सीमा में बढोतरी की जाएगी.”

modi-8pm-5-580x395प्रधानमंत्री  ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण से सामन्य नागरिकों के लिए कुछ सुविधाएं दी जा रही हैं. अस्पतालों में 11 नवंबर 2016 की मध्यरात्रि तक अस्पताल, रेलवे, बस और हवाई टिकट काउंटर पर पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे. इसके अलावा पेट्रोल पंप पर भी 11 नवंबर 2016 की रात 12 बजे तक पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे.”

नरेंद्र मोदी, ”आतंकवाद की भयानकता को कौन नहीं जानता है. लेकिन कभी सोचा है कि इन आतंकियों को पैसा कहां से मिलता है. सीमापार के हमारे दुश्मन नकली नोटों के जरिए देश को तबाह कर रहे हैं. देश में कई बार नकली नोटों के कारोबार का खुलासा हुआ है.”

काले धन पर पीएम ने कहा, ”हमने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी का गठन किया. इन प्रयासों से पिछले ढाई साल में सवा लाख करोड़ का काला धन वापस आया. देश का कौन सा नागरिक होगा जिसे अफसरों के पर छापा पड़ने की खबरों से दुख ना होता हो.

cwwc6hqw8aarm_9 cwwcvp8xeauxrvw

By pnc

Related Post