जल्द ही आप अपने खाते से 50 हजार निकलने की छूट मिल सकती है. रिजर्व बैंक इस सप्ताह लोगों को खुशखबरी दे सकता है. एक न्यूज चैनल के मुताबिक, आरबीआई इस सप्ताह निकासी की सीमा बढ़ाने का ऐलान कर सकता है. सूत्रों के हवाले से कहा है कि रिजर्व बैंक इस सप्ताह कैश निकालने और जरुरत की समीक्षा करेगा. इस समीक्षा में चालू खाते से नकदी निकासी की सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये कर सकता है जबकि बचत खाते से निकासी की सीमा बढ़कर 30 से 35 हजार रुपये प्रति सप्ताह हो सकती है. इससे पहले 1 जनवरी 2017 को एटीएम से नगदी निकासी की रोजाना सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई थी. हालांकि, तब 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा गया था. लेकिन, इस बार रिजर्व बैंक इस सीमा को बढ़ाने की घोषणा कर सकता है.