जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया 5 विकेट से हारी
पटना, 11 फरवरी. भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार देश के बाहर 9 मैचों को जीतने के बाद क्रिकेट के फैन्स के लिए एक अलग उत्साह पैदा कर दिया है. अपने धुँवाधार परियों और शानदार जीत के बाद क्रिकेट डेविल की तरह विश्व मे छाए हुए हैं. लेकिन कहा जाता है कि दौड़ने वाला ही गिरता है. कल के मैच में कई जीत के बाद टीम इंडिया हार गयी. लेकिन इस हार के बाद भी टीम के रोचक आंकड़ो पर प्रशंसक फिलहाल खुश हैं.
#JohannesBurgODI में #TeamIndia को मिली 5 विकेट से हार, सीरीज़ में अभी भी 3-1 की बढ़त… मैच के बाद बने कुछ रोचक आंकड़े…
1. घर से बाहर लगातार 9 मैचों में रिकॉर्ड जीत के बाद मिली टीम इंडिया को हार, इससे पहले भारत से बाहर #WestIndies में चौथे वनडे में मिली थी हार…️
2. #PinkODI में #SouthAfrica का विजय रथ बरक़रार, अब गुलाबी कपड़ों में 6 मैचों में मिली 6 जीत, भारत को भी पिंक जर्सी में दूसरी बार हराया…
3. #AidenMarkram की कप्तानी में दक्षिण अफ़्रीका की पहली अंतर्राष्ट्रीय जीत…
4. अपने 100वें वनडे में #ShikharDhawan ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के 9वें बल्लेबाज़…दक्षिण अफ़्रीकी सरज़मीं पर भी धवन का पहला शतक…
5. #ViratKohli के बल्ले से पिछली 7 पारियों में आया पांचवां 50+ का स्कोर, इनमें 4 शतक भी हैं शामिल…
6. #ODI में #VKohli और #SDhawan के बीच 8वीं बार 100+ की हुई साझेदारी, 4 बार आई है #SAfrica के ख़िलाफ़…
7. #RohitSharma का प्रोटियाज़ सरज़मीं पर बुरे सपने जैसा फ़ॉर्म जारी, अफ़्रीकी सरज़मीं पर अब तक 12 मैचों की 11 पारियों में 11.45 की औसत से उनके स्कोर रहे हैं: 5, 0, 15, 20, 19, 18, 5, 1, 23, 9,11…
8. दोनों भारतीय कलाईयों के जादूगर #YuzvendraChahal और #KuldeepYadav की स्पिन का तोड़ प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ों ने निकाला, इन दोनों ने मिलकर 11.3 ओवर में 119 रन लुटाए…
#SAvIND