बेस लाईन सर्वें के लिए स्थानीय सांसद की अध्यक्षता में हुई बैठक
ग्रामीण विकास की 22 योजनाओं के क्रियान्वयन के हालत की ली जाएगी जानकारी
समाहरणालय स्थित अम्बेदकर सभागार में दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम से जुड़ी बैठक हुई. इसमें बेस लाईन सर्वें एवं ग्राम विकास योजना को लेकर मंथन हुआ. इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन के निदेशक गणेश कुमार ने तफसील से सांसद आदर्श ग्राम की योजना से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि जिले के चयनित पांचो पंचायत में पहले बेस लाइन सर्वें कराया जाएगा. ग्रामीण विकास के लिए चलायी जा रही 22 योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का अवलोकन किया जाएगा तथा इन पंचायतों के विकास के लिए ग्राम विकास योजना बनाकर संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से उन्हें क्रियान्वित किया जाएगा.
अलीनगर प्रखण्ड के मोतीपुर, बेनीपुर प्रखण्ड के सज्जनपुरा, किरतपुर प्रखण्ड के रसियारी पौनी, बहादुरपुर प्रखण्ड के हरिपट्टी एवं मनीगाछी प्रखण्ड के गंगौली कनकपुर पंचायत का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए सांसद ने किया है. बैठक में अध्यक्ष जिला परिषद,दरभंगा, प्रखंड प्रमुख किरतपुर तथा इन पाँचों प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा पाँचों पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव एवं सभी वार्ड सदस्य शामिल थे.
बैठक में कहा गया कि इन चयनित पंचायतों के बेस लाईन सर्वें के तहत पंचायत की जनसंख्या ( शिक्षित एवं अशिक्षित), परिवारों की कोटि, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की संख्या, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, बैंक, पैक्स, सड़क, नाली, शौचालय, बिजली, आवास, पोस्ट ऑफिस, आँगनवाड़ी केन्द्र, पशुपालक एवं पशुओं की संख्या, उपलब्ध रोजगार की स्थिति सहित 22 योजनाओं का सर्वें किया जाएगा.इनमें पाई गई कमी को ग्रामीण विकास योजना में शामिल कर उसे पूरा किया जाएगा.सांसद ने मौके पर कहा कि इन पंचायतों में केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करवाना है और इसके लिए वहाँ के जनप्रतिनिधि को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा.
उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, अमृत सरोवर, आयुष्मान कार्ड, पैक्स गठन, तमाम कल्याणकारी योजनाओं को इन पंचायतों में शत प्रतिशत जमीन पर उतारना है. ताकि ये पंचायत अन्य पंचायतों के लिए उदाहरण बन सके . उन्होंने कहा कि इन पंचायतों के कर्मियों और प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को भी अपना विशेष योगदान इन पंचायतों को आदर्श बनाने में देना होगा. सांसद ने इन पंचायतों में बैठक करने के लिए 3, 4 एवं 5 दिसंबर की तिथि निर्धारित कर दी है. उन्होंने कहा कि बैठक में वे स्वयं मौजूद रहेंगे.
आदर्श ग्राम की परिकल्पना को बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे गाँव में कदम रखते ही पता चले कि यह आदर्श ग्राम है. स्वच्छ एवं सुन्दर परिदृश्य नजर आए, चारों तरफ पेड़-पौधे एवं साफ-सफाई नजर आए. लोग आदर्श व्यवहार रखते हों और वहाँ कोई विवाद या मुकदमा नहीं हो. किसी तरह का भेद-भाव नहीं हो, अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो, सभी आपस में सामंजस्य के साथ रहें. सांसद ने कहा कि इन पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निश्चित रूप से बन जाए. इस पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया कि पंचायत सरकार भवन अब ग्राम पंचायत को ही बनाना है. इसके लिए 01 करोड़ 14 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है. आलोक राज ने कहा कि मोतीपुर एवं कनकपुर गंगौली पंचायत में पंचायत सरकार भवन कार्यरत है जबकि हरिपट्टी में निर्माणाधीन है. सज्जनपुरा एवं रसियारी पौनी पंचायत के लिए जमीन चिह्नित है. संबंधित मुखिया ने बताया कि भवन निर्माण का प्रस्ताव 15 दिनों के अंदर भेज दिया जाएगा .
किरतपुर प्रखण्ड के प्रमुख ने बताया कि वहाँ के एक विद्यालय में चापाकल तथा प्रखण्ड में स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार की आवश्यकता है. सांसद ने कहा कि इन पंचायतों में नल-जल की व्यवस्था दुरूस्त करायी जाए एवं पानी की शुद्धता की जाँच करा ली जाए. उप विकास आयुक्त अमृषा बैंस ने कार्यक्रम में उपस्थित सांसद, जिला परिषद् अध्यक्ष, किरतपुर के प्रमुख एवं उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया एवं अपने पंचायत को आदर्श बनाने के लिए तत्परता से काम में जुट जाने की अपील की. उन्होंने नौकरी के प्रशिक्षण के दौरान झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के आदर्श ग्राम के माहौल का जिक्र किया.
उन्होंने उम्मीद जताई कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दरभंगा जिले में 5 पंचायत को आदर्श ग्राम में तब्दील करने में सफलता हासिल होगी. बैठक में जिला परिषद् अध्यक्ष रेणु देवी, किरतपुर की प्रमुख वीणा देवी, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, डी.एफ.एम. सुनील कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
संजय मिश्र,दरभंगा