बिजली के तार की चपेट में आए 5 हाथियों की मौ’त

By pnc Nov 22, 2023

पूर्वी सिंहभूम जिले में 20 दिनों के अंदर करंट लगने से 7 की गई जान

ट्रेंच की मिट्टी के ढेर पर चढ़ने से हुआ हादसा




दो बच्चों में एक मादा और एक नर था

रांची: पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र स्थित ऊपरबांदा जंगल में हाई टेंशन की चपेट में आने से दो बच्चे समेत पांच हाथियों की मौत हो गई. जिले में पिछले 20 दिनों में 7 हाथियों की मौत करंट लगने से हो चुकी है. सोमवार की रात 5 जंगली हाथियों की मौत के बाद चार हाथी गांव के आसपास मंडरा रहे हैं, जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मृत हाथियों का पोस्टमार्टम और दफनाने का काम मंगलवार को शाम हो जाने के कारण नहीं हो सका. अब पोस्टमार्टम और दफनाने का काम आज पूरा कर लिए जाने की संभावना है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एचसीएल-आईसीसी के बंद पड़े मऊ भंडार कारखाना तक हाई टेंशन तार गया है. बताया जाता है कि जंगल में वन विभाग की ओर से खोदे गए ट्रेंच की मिट्टी बगल में रखी थी. इसी मिट्टी के ढेर पर हाथियों के चढ़ने से जंगली हाथी बिजली तार के संपर्क में आ गए. जमीन से तार करीब 11 फीट और मिट्टी के ढेर से 9 फीट ऊंचाई है. मृत तीन बड़े हाथियों में दो मादा और एक नर था. वहीं दो बच्चों में एक मादा और एक नर था.

ग्रामीणों का अनुमान है कि आगे चल रही मादा और नर हाथी मिट्टी के टीले पर चढ़ते ही करंट की चपेट में आ गए. उसके पीछे चल रहे दो शिशु हाथी भी करंट के शिकार हो गए. एक नद, दो मादा ट्रेंच में गिरे थे, जबकि एक शिशु ट्रेंच के पास मिला. दूसरे शिशु हाथी का शव ट्रेंच से 10 फीट दूर पड़ा हुआ था.

रांची, संवाददाता

By pnc

Related Post