Breaking

गया में मिले 5 कोरोना संक्रमित, इंग्लैंड और म्यांमार से आए हैं भारत

दलाई लामा के कार्यक्रम में शिरकत करने आयें हैं भारत

बोधगया के एक निजी होटल में मेडिकल किट देकर होम आइसोलेट 




चीन, जपान और अमेरिका के बाद अब कोरोना का नया वैरियंट बीएफ-7 देश और उसके राज्य में भी तेजी से आना शुरू हो गया है. बिहार  के गया में पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये पांच लोग भारत के रहने वाले नहीं हैं. इनमें से तीन लोग इंग्लैंड तो दो लोग म्यांमार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

बिहार के गया में कालचक्र पूजा का आयोजन होने वाला है. इसमें मुख्य रूप से तिब्बती आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा शामिल होंगे.वे अगले एक महीनों तक गया में रहने वाले हैं. यही, इनके बिहार आगमन और इस पूजा को लेकर काफी बढ़ी संख्या में इस धर्म के अनुयायी का जमावड़ा बोधगया में लग रहा है. जिसमें विदेशी लोग भी शामिल हो रहे हैं. इस को लेकर यहां स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है.

बोधगया के कालचक्र पूजा में स्वास्थ्य विभाग को यह सुचना मिली कि, यहां 33 लोगों को सर्दी खांसी की शिकायत है. जिसके बाद विभाग द्वारा सभी का आरटीपीसीआर जांच कराई गई, जिसमें पांच की रिपोर्ट संक्रमित आई है. ये सभी 33 यात्री गया एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर को बैंकॉक से आए थे. संक्रमित में तीन इंग्लैंड के रहने वाले हैं. जिन्हें बोधगया के एक निजी होटल में मेडिकल कीट देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है, वहीं एक म्यांमार का रहने वाला था जो दिल्ली रवाना हो चुका है.

PNCDESK

By pnc

Related Post