14 दिनों के क्वारन्टीन के बाद 48 लोगों को भेजा गया घर

By om prakash pandey Jun 5, 2020

आरा,5 जून. कोरोना पर विजय का सिलसिला लगातार जारी है. तभी तो बाहर से आनेवाले मजदूरों में मौजूद लक्षण के बाद उन्हें उचित जगहों पर क्वारन्टीन करने के बाद उनके टेस्ट रिपोर्ट के निगेटिव आने तक उन्हें क्वारन्टीन सेंटरो पर रखा जाता है और फिर उन्हें उचित सलाह के साथ घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है.

शुक्रवार को 48 प्रवासी मजदूर को बगही करोंटाईन सेंटर से 14 दिन रखने के बाद अंतिम जाचं उपरांत 7दिन होम करोंटाईन पर माला और मास्क से स्वागत करते हुए छोड़ा गया. इस अवसर पर चकवथ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जुबेर खान नोडल पदाधिकारी-राजेश कुमार, रामबचन पाल , कादिर अहमद सभी शिक्षक ग्रामीणों के द्वारा तालियां बजाकर बिदाई किया गया.




PNC

Related Post