बचाव कार्य की तैयारी पूरी,ड्रिलिंग का काम पूरा
सुरंग में अंदर भेजी गई 41 एम्बुलेंस
कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर
गद्दे, सीढियां और स्ट्रेचर भी अंदर भेजे गए
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है .रेस्क्यू श्रमिकों को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो चुका है, सुरंग में फंसे सबा अहमद के भाई ने कहा कि ब्रेकथ्रू हो गया है श्रमिकों तक एस्केप टनल बन चुकी है
उत्तर काशी,
चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है, पिछले 16 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है.थोड़ी देर सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला जाएगा.सुरंग के अन्दर 41 एम्बुलेंस भेज दी गई है बाहर चौपर भी तैनात किये गए हैं.एडीआरएफ के जवान भी अंदर तैनात हैं.ग्रीन कोरिडोर बना लिया गया है. जल्द ही उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल में भेजने की तैयारी कर ली गई है .सेना के जवानों और एडीआरएफ के जवानों ने अपना काम पूरा कर लिया गया है.
सुरंग से श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के पहले एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान सुरंग के अंदर जा चुके हैं,जिसमें सबसे पहले एक बुजुर्ग श्रमिक को बाहर निकाला गया,वहां से श्रमिकों को एक-एक कर बाहर लाया जाएगा, एक श्रमिक को बाहर निकालने में करीब दो से तीन मिनट का समय लगेगा.
खबर का अपडेट जारी …..