400 वर्षो से होता है आरा में रामलीला का आयोजन
आरा,23 सितंबर. नगर रामलीला समिति ने नगर अध्यक्ष प्रेम पंकज की अध्यक्षता में बैठक की जिसमें सदियों से चली आ रही रामलीला परंपरा को निभाने के लिए भोजपुर की धरती पर वृंदावन की मंडली द्वारा रामलीला आयोजन का निर्णय लिया गया.संचालन समिति के शंभू प्रसाद चौरसिया ने किया. नगर अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा कि नगर रामलीला समिति 400 साल पुरानी कमेटी है, जो 400 सालों से रामलीला का मंचन कराती आ रही है. आज हमारी पीढ़ी जो पश्चिमी सभ्यता की तरफ जा रहे हैं, उन्हें रामलीला के माध्यम से भगवान रामचंद्र के त्याग, बलिदान, पिता आदेश ,भ्राता प्रेम की देखने एवं आचरण संस्कार ग्रहण करने को प्रेरणा मिले .
कार्यक्रम की ये है रूप-रेखा
29 सितंबर को नारद मोह, शिव-पार्वती पार्वती संवाद ,रावण अत्याचार
30 सितंबर को, देव स्तुति ,राम अवतार व मुनि आगमन
1 अक्टूबर को ताड़का वध ,अहिल्या उद्धार, जनक मिलन
2 अक्टूबर को नगर दर्शन ,फुलवारी धनुष यज्ञ
3 अक्टूबर को धनुष भंग, परशुराम संवाद ,राम विवाह का आयोजन
4 अक्टूबर को राम विवाह ,कोप वन गमन ,केवट संवाद ,चित्रकूट सभा
5 अक्टूबर को अनसुईया समवाद सूर्पनखा नक कटी ,खर दूषण वध
6 अक्टूबर को सीता हरण ,जटायु वध, सेवरी मिलन ,सुग्रीव मित्रता
7 अक्टूबर को बाली वध ,लंका दहन, विभीषण शरणागति ,अंगद -रावण संवाद ,लक्ष्मण शक्ति ,कुंभकरण वध, मेघनाथ वध
8 अक्टूबर को सुलोचना विलाप, राम रावण युद्ध, रावण वध, पुतला दहन 8:00 बजे रात्रि.
इस बैठक में समिति के महासचिव रामजी प्रसाद, सह सचिव विष्णु शंकर, कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद ,शंभू नाथ प्रसाद ,मीडिया प्रमुख डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी , आनंद कुमार, दिलीप कुमार गुप्ता ,दीपक कुमार, अशोक कुमार तिवारी, विक्की गुप्ता, अमितेश आनंद ,गौरव सिंह ,आकाश कुमार सोनी, मेजर राणा प्रताप सिंह, संजय कनोडिया ,ऋषभ श्रीवास्तव, विजय कुमार ,गोल्डन ,डी राजन, बुटाई लाल ,अविनाश प्रसाद ,संतोष कुमार ,रामकुमार सिंह ,अवधेश कुमार पांडे ,पप्पू सिंह ,संजीव पांडे सहित काफी संख्या में समिति के सदस्य शामिल थे.
आरा से राहुल बदलानी की रिपोर्ट