400 साल पुरानी है इस नगरी में रामलीला की परंपरा, निकली आज शोभायात्रा

400 साल पुरानी रामलीला की नगरी में वृंदावन के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन

आरा, 25 सितम्बर. भोजपुर जिले में 400 सालों से चली आ रही रामलीला की परंपरा इस साल भी जिला मुख्यालय आरा में धूमधाम से मनाई जाएगी. कल से शुरू हो रहे नवरात्रि के पहले रविवार को रामलीला समिति के सदस्यों द्वारा हर बार की तरह इस बार भी प्रचार-प्रसार के लिए शहर में शोभा यात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा जगदीश बाबू के गोला, पुरानी अदालत पड़ाव से निकलकर चौक, आर्यपथ, आरण्य देवी, शीश महल चौक, गोपाली चौक, शिवगंज,मठिया, महादेवा, धर्मन चौक,चित्रटोली रोड, टाउन थाना, डीटी रोड होते हुए ऐतिहासिक रमना मैदान स्थित रामलीला मैदान पहूँचा, जहाँ ध्वजारोहण व पूजा के साथ दस दिवसीय रामलीला का शुभारंभ हुआ. पूजा कोषाध्यक्ष मदन प्रसाद व सभी पदाधिकारियों द्वारा संपन्न हुआ.




इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने गर्व करते हुए कहा कि 400 सालों पुराने परंपरा का निर्वहन करने का अवसर बहुत सौभाग्य से मिला है.
आने वाले पढ़ी अपनी सनातन संस्कृति एवं परंपरा को जाने इसके लिए आयोजन को भव्य रूप देने का प्रयास समिति द्वारा निरंतर जारी है.

रामलीला का मंचन इस बार वृदांवन के प्रसिद्ध रामलीला मंडली द्वारा किया जा रहा है जिसका प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू किया जा चुका हैं ताकि लोग सनातन संस्कृति का प्रसार नये पीढ़ी में करें.


आज के कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव शंभु नाथ प्रसाद ने किया. इस अवसर संरक्षक राम जी प्रसाद कोषाध्यक्ष, मदन प्रसाद उपाध्यक्ष, दिलीप कुमार गुप्ता,शंभु नाथ केशरी, सन्नी शाहबादी,  विष्णु शंकर, मेजर राणाप्रताप सिंह,सोना लाल, विशाल सिंह, रोहित सिंह,विजय कुमार हिन्दू, आकाश सोनी, संतोष सोनी, सुनील कुमार, प्रमोद गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद, पुनीत राज, राजीव रंजन,अधिवक्ता गौतम कुमार राजा, राजेश कुमार,राजन नैयर, नीरज सोनी ,सत्य प्रकाश, विशाल गुप्ता, आकाश सर्राफ, राहुल बदलानी,अविनाश प्रसाद, रानु, विकास कुमार प्रसाद, राजेश कुमार, विश्व प्रसाद, संजय कुमार पांडेय, उदय, आनंद, राजीव रंजन, रतन प्रताप सिंह, मुन्ना वर्मन,संजीव पाडेय,आदित्य सिंह आदि, रितेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, बुटाई जी, सोनु सिंह,सोनु गुप्ता, संतोष गुप्ता,अमीत राज, राज कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, नन्हें जी,आदित्य सोनी, आकाश सर्राफ, पवन सत्यार्थी, दुर्गेश सिंह, ऋषभ श्रीवास्तव, प्रवीण बजरंगी, प्रिंस सचदेव,आकाश केशरी, जय केशरी, रोमी, रोहित, अमित, चंदन सहित सैकड़ों रामलीला के प्रशंसक उपस्थित थे.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post